इन नियमों से स्टेनो स्पीड न बढ़े ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जान लीजिए इन खास नियमों को...
अगर आप आशुलिपि सीख चुके हैं और काफी समय अभ्यास के बाद भी आपकी स्टेनो स्पीड नहीं बढ़ी है तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें आपको मिलेंगे शॉर्टहैण्ड स्पीड बढ़ाने के नियम।
अगर आप आशुलिपि सीख चुके हैं और काफी समय अभ्यास के बाद भी आपकी स्टेनो स्पीड नहीं बढ़ी है तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें आपको मिलेंगे शॉर्टहैण्ड स्पीड बढ़ाने के नियम।
आपकी आशुलिपि गति बढ़ सके इसके लिए हमने कुछ नियम यहॉं पर बताए हैं और इस नियमावली को नाम दिया है — Speedy Stenography
क्या है Speedy Stenography ?
Speedy Stenography एक ऐसी वीडियो सीरीज है जिसमें आपको बहुतायत में प्रयोग होने वाले नियमों की जानकारी दी जाती है ताकि आप छोटे—छोटे शब्दों के संकेत बनाने के बजाय नियमों का प्रयोग कर आसानी से वाक्यांश बनाकर अपनी गति बढ़ा सकें।
क्या फायदा होगा ?
जैसा कि आप जानते हैं आशुलिपि का अर्थ होता है गति के साथ लिखना। और यह तभी संभव होता है जब आप वाक्यांश बनाकर लिखें। हालॉंकि आम तौर पर प्रत्येक शब्द का वाक्यांश बनाना संभव नहीं होता परंतु ज्यादातर शब्दों को वाक्यांश का रूप देने से गति बढ़ जाती है क्योंकि हमें बार—बार पेन/पेंसिल नहीं उठानी होती अपितु सतत् रूप से और निर्वाध गति से लिखते रहना होता है।
क्या होता है वाक्यांश ?
वाक्यांश का अर्थ है किसी वाक्य का छोटा सा अंश। दो या दो से अधिक शब्द जब एक साथ हो जाते हैं तो वह वाक्यांश कहलाते हैं जैसे— आपने कहा कि, वह चला गया, आपके माध्यम से इत्यादि।
वाक्यांश इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप एक शब्द के लिए बार—बार अलग संकेत बनाएंगे तो इसमें समय तो लगेगा ही साथ ही आपकी आशुलिपि गति भी कम रह जाएगी। इसलिए हमने यहॉं पर नियम बताए हैं जिनसे आप दो या दो से अधिक शब्दों को जोड़कर वाक्यांश का रूप दे सकते हैं और अपनी आशुलिपि गति बढ़ा सकते हैं।
कैसे उठाएं लाभ ?
हमने समस्त नियम वीडियो के माध्यम से बताए हैं और वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया है ताकि आप कहीं भी, कभी भी इनको एक्सेस कर सकें। आपकी सुविधा के लिए पोस्ट के प्रारंभ में ही हमने इन नियमों की सीरीज को इस पोस्ट में लिंक किया है ताकि आप आसानी से उन तक पहुॅंच सकें।
तो देर किस बात की, अभी स्टार्ट कीजिए और जानिए आशुलिपि गति बढ़ाने का एक नया तरीका।
क्या है Speedy Stenography ?
Speedy Stenography एक ऐसी वीडियो सीरीज है जिसमें आपको बहुतायत में प्रयोग होने वाले नियमों की जानकारी दी जाती है ताकि आप छोटे—छोटे शब्दों के संकेत बनाने के बजाय नियमों का प्रयोग कर आसानी से वाक्यांश बनाकर अपनी गति बढ़ा सकें।
क्या फायदा होगा ?
जैसा कि आप जानते हैं आशुलिपि का अर्थ होता है गति के साथ लिखना। और यह तभी संभव होता है जब आप वाक्यांश बनाकर लिखें। हालॉंकि आम तौर पर प्रत्येक शब्द का वाक्यांश बनाना संभव नहीं होता परंतु ज्यादातर शब्दों को वाक्यांश का रूप देने से गति बढ़ जाती है क्योंकि हमें बार—बार पेन/पेंसिल नहीं उठानी होती अपितु सतत् रूप से और निर्वाध गति से लिखते रहना होता है।
क्या होता है वाक्यांश ?
वाक्यांश का अर्थ है किसी वाक्य का छोटा सा अंश। दो या दो से अधिक शब्द जब एक साथ हो जाते हैं तो वह वाक्यांश कहलाते हैं जैसे— आपने कहा कि, वह चला गया, आपके माध्यम से इत्यादि।
वाक्यांश इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप एक शब्द के लिए बार—बार अलग संकेत बनाएंगे तो इसमें समय तो लगेगा ही साथ ही आपकी आशुलिपि गति भी कम रह जाएगी। इसलिए हमने यहॉं पर नियम बताए हैं जिनसे आप दो या दो से अधिक शब्दों को जोड़कर वाक्यांश का रूप दे सकते हैं और अपनी आशुलिपि गति बढ़ा सकते हैं।
कैसे उठाएं लाभ ?
हमने समस्त नियम वीडियो के माध्यम से बताए हैं और वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया है ताकि आप कहीं भी, कभी भी इनको एक्सेस कर सकें। आपकी सुविधा के लिए पोस्ट के प्रारंभ में ही हमने इन नियमों की सीरीज को इस पोस्ट में लिंक किया है ताकि आप आसानी से उन तक पहुॅंच सकें।
तो देर किस बात की, अभी स्टार्ट कीजिए और जानिए आशुलिपि गति बढ़ाने का एक नया तरीका।