UPSSSC Stenographer Series - Steno Helpline

स्टेनो हेल्पलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ स्टेनोग्राफी से जुड़े प्रश्नों का समाधान और उपयोगी अध्ययन सामग्री मिलती है।

UPSSSC Stenographer Series

क्या आप UPSSSC, APS, FCI, ASI Steno की तैयारी कर रहे हैं तो यहॉं पर आपको मिलेगी, बहुत ही उपयोगी स्टेनो डिक्टेशन सीरीज।


जी हॉं, इस सीरीज का नाम है — UPSSSC स्टेनोग्राफी। चलिए जान लेते हैं इसके बारे में।

क्या है UPSSSC STENO SERIES ?
UPSSSC, UKSSSC, APS, FCI, ASI STENO के स्किल टेस्ट की तैयारी करने वाले मित्रों की सहायता के लिए जो सीरीज स्टार्ट की गई है उसे नाम दिया गया है — UPSSSC STENO SERIES

इस सीरीज में आपको परीक्षा पैटर्न पर आधारित तैयारी कराई जाती है, जिसमें एक मिनट का ट्रायल और 05 मिनट का श्रुतलेख होता है। आपकी तैयारी बेहतर हो सके, इसलिए श्रुतलेख विभिन्न विषयों पर आधारित होता है।

कौन कौन लाभ ले सकता है ?
इस सीरीज का लाभ हर वह अभ्यर्थी ले सकता है जो 05 मिनट के स्टेनो स्किल परीक्षा की तैयारी कर रहा है। क्योंकि इस सीरीज में हम विविध विषय पर आधारित श्रुतलेख उपलब्ध कराते हैं​ जिसमें 01 मिनट का ट्रायल और पॉंच मिनट का डिक्टेशन होता है।

यदि आप UPSSSC, UKSSSC, APS, FCI, ASI STENO के स्किल टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो नि:संकोच इस सीरीज का लाभ उठा सकते हैं।

खास बात क्या है ?
आपकी तैयारी बेहतर हो सके इसके लिए इस सीरीज में 80 शब्द प्रति मिनट से लेकर 100 शब्द प्रति मिनट के श्रुतलेख अपलोड किये जाते हैं ताकि यदि आपको 80 शब्द प्रति मिनट की परीक्षा देनी है तो आप उससे अधिक गति के श्रुतलेख का अभ्यास कर सकें।

दूसरी खास बात यह है कि इसका पैटर्न परीक्षा की तरह ही रखा गया है। यदि आप इस सीरीज से अभ्यास करते हैं तो आपको ऐसा ही अनुभव होगा कि आप परीक्षा हॉल में बैठे हैं। यानि हमारी इस सीरीज से आपको हर दिन ऐसा प्रतीत होगा कि आप परीक्षा हॉल में बैठकर आशुलिपि स्किल टेस्ट दे रहे हैं।

संक्षेप में कहा जाए तो आपको ​हर दिन परीक्षा हॉल का अनुभव अपने घर पर मिलता है, वह भी फ्री में।

कैसे लाभ उठाएं ?
यह सीरीज पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना है। अगर आपके पास इंटरनेट और मोबाइल या कंप्यूटर है तो आप कहीं से भी, कभी भी इसका लाभ उठा सकते हैं। बस डाटा चालू कीजिए, पेन या पेंसिल उठाइए और अभ्यास शुरू कर दीजिए।

आपकी सुविधा के लिए UPSSSC STENO SERIES के समस्त डिक्टेशन यूट्यूब पर शेयर किए गए हैं जिन्हें आप ONLINE या सेव करके अभ्यास कर सकते हैं। या फिर अपने मित्रों के साथ मण्डली में बैठकर परीक्षा की तरह टेस्ट भी दे सकते हैं।

UPSSSC SERIES LINK
यहॉं पर हमने UPSSSC SERIES के श्रुतलेख का प्लेलिस्ट इम्बेड किया है जिसे आप यहीं से या फिर अपनी सुविधानुसार यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं।


UPSSSC Steno Series 02


प्रथम सीरीज के सफल होने पर हमने द्वितीय सीरीज भी प्रारंभ की है जिसकी प्लेलिस्ट नीचे दी जा रही है। आशा है यह संग्रह आपको पसंद आएगा।


UPSSSC Steno Series 01


अंतिम शब्द
किसी मित्र के सुझाव से ही हमने परीक्षा पैटर्न प्रारंभ किया है। हो सकता है कि आपका सुझाव भी एक बेहतर सीरीज लाने में मदद करे, इसलिए अपने बहुमूल्य सुझाव देने में संकोच न करें। कमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने विचार एवं ​​अभिव्यक्ति जरूर व्यक्त करें।

Add your comment