SSC Steno Exam Preparation - Steno Helpline

स्टेनो हेल्पलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ स्टेनोग्राफी से जुड़े प्रश्नों का समाधान और उपयोगी अध्ययन सामग्री मिलती है।

SSC Steno Exam Preparation

अब होगी एस.एस.सी. स्टेनो ग्रेड 'सी एवं डी' की पूरी तैयारी, बिल्कुल परीक्षा के पैटर्न पर।

जी हॉं, स्टेनो हेल्पलाइन की ओर से प्रस्तुत है - MISSION SSC STENO सीरीज, जिसमें आपको मिलेगा, एस.एस.सी. स्टेनोग्राफर की तैयारी का एक अभूतपूर्व अनुभव। 

क्या है SSC STENO SERIES ?
SSC STENO TEST SERIES एक छोटी सी पहल है जिसमें आपको कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के पैटर्न पर ही तैयारी करने का अवसर मिलता है। जिस प्रकार से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आशुलिपिक ग्रेड सी एवं डी की परीक्षा ली जाती है, उसी प्रकार से आपको 01 मिनट के ट्रायल के साथ 10 मिनट का श्रुतलेख इस सीरीज में दिया जाता है ताकि आप परीक्षा से पूर्व ही परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकें।

कैसे लाभ उठाएं ?
यह सीरीज पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना है। अगर आपके पास इंटरनेट और मोबाइल या कंप्यूटर है तो आप कहीं से भी, कभी भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

आपकी सहूलियत के लिए एस.एस.सी. स्टेनो सीरीज के समस्त डिक्टेशन यूट्यूब पर शेयर किए गए हैं जिन्हें आप ONLINE या सेव करके अभ्यास कर सकते हैं।

​गति के बारे में
जिस प्रकार से एस.एस.सी. की परीक्षा में 80 एवं 100 शब्द प्र​ति मिनट का श्रुतलेख दिया जाता है उसी प्रकार से इस सीरीज में भी आपको 80 एवं 100 शब्द प्रति मिनट का श्रुतलेख ट्रायल के साथ दिया जाता है। आपकी एवं हमारी सुविधा के लिए इस सीरीज में एक दिन 80 एवं एक दिन 100 शब्द प्रति मिनट का श्रुतलेख दिया जाता है। 

SSC STENO SERIES 1
SSC STENO की तैयारी के लिए SERIES 1 काफी पहले प्रारंभ की गई थी​, जिसमें 30 श्रुतलेख अलग—अलग विषयों पर दिए गए हैं। यह सीरीज काफी सराही गई है एवं कई मित्रों ने इसका लाभ लिया है। आपकी सुविधा के लिए हमने प्रथम सीरीज के समस्त श्रुतलेख को एक प्लेलिस्ट में जोड़कर यहॉं पर इम्बेड किया है। नीचे आप देख सकते हैं।


Mission SSC Steno Series 01


SSC STENO SERIES 2
प्रथम सीरीज की लोकप्रियता एवं आपकी मॉंग के दृष्टिगत हमने द्वितीय सीरीज प्रारंभ की है जो वर्तमान में जारी है। इस सीरीज के श्रुतलेख को भी हमने एक प्लेलिस्ट में जोड़कर यहॉं पर इम्बेड किया है ताकि आपको इन्हें खोजने में परेशानी न हो।


Mission SSC Steno Series 02


अंतिम शब्द 
हमें आशा है कि यह सीरीज आपके अध्ययन में सहायक होंगी। यदि आप कर्मचारी चयन आयोग के आशुलिपि भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो निश्चित ही यह श्रृंखला आपके अभ्यास को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

आपके सुझाव से इस श्रृंखला को और बेहतर बनाया जा सकता है। इसलिए आपसे अपेक्षा है कि आप अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवश्य अवगत करावें।

अपने सुझाव देने के लिए या कमेंट्स के लिए आप कमेंट्स बॉक्स का सहारा ले सकते हैं। हमें आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा। 

Add your comment