Good Morning Stenography - Steno Helpline

स्टेनो हेल्पलाइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ स्टेनोग्राफी से जुड़े प्रश्नों का समाधान और उपयोगी अध्ययन सामग्री मिलती है।

Good Morning Stenography

अब हर कोई लिखेगा स्टेनो क्योंकि यहॉं मिलेगी आउटलाइन के साथ अलग—अलग गति की डिक्टेशन।

अगर आप आशुलिपि सीख रहे हैं या सीख चुके हैं और अपने अभ्यास के लिए श्रुतलेख या आउटलाइन खोज रहे हैं तो आपकी खोज यहॉं पर समाप्त हो जाएगी क्योंकि यहॉं पर आपको मिलेगी - GOOD MORNING STENOGRAPHY SERIES


क्या है — GMS SERIES ?
GMS SERIES एक छोटी सी पहल है जिसमें हर दिन प्रात: 06 बजे एक नया श्रुतलेख दिया जाता है, वह भी अलग—अलग गति से और कठिन शब्दों की आउटलाइन के साथ।

किसके लिए है ?
जिस प्रकार से सुबह का 'गुड मोर्निंग संदेश' सभी के लिए होता है उसी प्रकार से यह सीरीज सभी गति वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभ की गई है। इसमें आपको 70 शब्द प्रति मिनट से लेकर  80, 90, 100 एवं 110 शब्द प्रति मिनट गति का श्रुतलेख दिया जाता है। 

आप जिस गति का अभ्यास करना चाहते हैं, उस गति का श्रुतलेख चयन कर अपना शॉर्टहैण्ड अभ्यास कर सकते हैं। 

कोई खास बात ?
सबसे खास बात यही है कि श्रुतलेख तो इंटरनेट पर मिल जाते हैं परंतु समस्या आउटलाइन की होती है। GMS SERIES में इसी समस्या का समाधान प्रमुखता से सम्मिलित किया गया है। प्रत्येक वीडियो में श्रुतलेख प्रारंभ करने से पहले डिक्टेशन के कठिन शब्द एवं वाक्यांश बताए जाते हैं ताकि आप पूर्व में उनका अभ्यास कर सकें और आसानी से श्रुतलेख लिख सकें। 

दूसरी बात यह कि इंटरनेट पर एक ही डिक्टेशन सामान्य तौर पर एक गति में प्रस्तुत किया जाता है। गति बूस्टर तकनीक से उसकी गति बढ़ाने पर उसकी गुणवत्ता गिर जाती है और अभ्यास बोरिंग हो जाता है। GMS SERIES में इस समस्या पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाकर, एक ही श्रुतलेख को अलग—अलग गति में प्रस्तुत किया जाता है ताकि आप एक ही श्रुतलेख को में 70 शब्द प्रति मिनट से लेकर 110 शब्द प्रति मिनट तक लिख सकें। 

हो सकता है कि आप एक दिन में पूरी स्पीड कवर न कर सकें, परंतु इस सीरीज से आप 70 शब्द प्रति मिनट के साथ, 80 शब्द प्रति मिनट या फिर 90 शब्द प्रति मिनट का श्रुतलेख को कवर कर ही सकते हैं। 

श्रुतलेख देकर हम किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं करते, अपितु GMS SERIES के माध्यम से हमारा एक छोटा सा प्रयास यह है कि उन छात्रों को पर्याप्त सहायता मिल सके जो किन्हीं कारणों (जैसे उनका घर गॉंव में होना, आसपास प्रशिक्षक न होना या पैसे का अभाव होना इत्यादि) से आशुलिपि अभ्यास नहीं कर पाते।

कैसे लाभ उठाए ?
यह सीरीज पूर्णत: फ्री है। इसके लिए आपको किसी का चार्ज नहीं देना है। यदि आपके पास इंटरनेट और कोई कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस है तो आप कहीं भी, कभी भी हमारी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। 

हमारे समस्त श्रुतलेख YouTube के जरिए शेयर किए जाते हैं ताकि आपको श्रुतलेख के साथ पाठ्य भी दिख सके। 

आप चाहें तो हमारे चैनल के साथ जुड़ सकते हैं ताकि आपको भविष्य की सभी डिक्टेशन का नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके।

GMS SERIES LINK
आपकी सुविधा को देखते हुए हमने इस सीरीज के समस्त श्रुतलेख को एक प्लेलिस्ट में संग्रहीत किया है। इतना ही नहीं, यहॉं पर हमने उस प्लेलिस्ट को इम्बेड भी किया है ताकि आप सीधे यहीं से उस प्लेलिस्ट को एक्सेस कर सकें। 


Good Morning Stenography Series


अंतिम शब्द 
'सुझाव से सुधार होता है।' किसी मित्र के सुझाव पर ही हमने यह सीरीज प्रारंभ की थी। इसलिए आप अपने बहुमूल्य सुझाव देते रहें। हो सकता है आपका सुझाव एक और बेहतर सीरीज लाने में योगदान दे सके। 

यदि आप कोई सवाल या सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट्स के रूप में बता सकते हैं या फिर संपर्क फॉर्म के जरिए गोपनीय रूप से भी अपना संदेश हमें भेज सकते हैं। 

आपके सुझाव और प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार रहेगा।

Add your comment